Mumbai news:भारतीय स्वराज पार्टी की बैठक संपन्न

पूरी गंभीरता व ताकत के साथ लड़ना है लोकसभा चुनाव-विरेंद्र शर्मा

ब्यूरो रिपोर्ट-अजय उपाध्याय

मुंबई: भांडुप में भारतीय स्वराज पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सं‍बोधित करते हुए मुख्य अतिथि संस्थापक अध्यक्ष विरेंद्र रामलाल शर्मा ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता आपस में मिलकर कार्य करें और जो भी व्यक्ति सदस्य व पदाधिकारी बनना चाहता है उसके लिए पार्टी का दरवाजा हमेशा खुला है जो इच्छुक होगा उसे चुनाव भी लड़ाया जाएगा उन्होंने कहा कि आने वाले -2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय सवर्ग पार्टी के सहयोग से दोनों दल मिलकर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से लगभग बीस से पच्चीस सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है इसलिए सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूती प्रदान करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के महासचिव अनिल पांडेय ने कहा कि यह चुनावी वर्ष -2024 है। हम सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ऊर्जा व ताकत के साथ पार्टी को जिताना है। इसलिए चुनाव जीतना है तो जीतोड़ मेहनत करना पड़ेगा क्योंकि इस लक्ष्य को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करना है। अनिल पाण्डेय ने कहा कि भारतीय स्वराज पार्टी को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर कार्य करे। जिला अध्यक्ष संदीप राऊत ने पार्टी के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण सिंह , बृजेश शहा ,बबलू पांडेय ,अवधेश यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button