Azamgarh :पत्रकार के जन सेवा केंद्र से चोरी गए रुपए के साथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्रकार के जन सेवा केंद्र से चोरी गए रुपए के साथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी चन्दन शर्मा पुत्र उमाशंकर शर्मा जो कि सुपर फास्ट टाइम्स अखबार व हिंद एकता टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार हैं उनका जन सेवा केंद्र कस्बा रानी की सराय जनपद आजमगढ मैं है उनके द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया कि मेरी निजामबाद मोड स्थित कस्बा रानी की सराय मे जनसेवा केन्द्र व फोटो कापी की दुकान है । आज दिनांक 18.4.2025 समय 1.30 बजे मै खाना खाने के दुकान के बने पीछे कमरे मे गया था कि एक व्यक्ति दुकान के अन्दर घुस कर काउण्टर मे से बारह सौ रुपया चुरा लिया व अन्य काउण्टर खोलने लगा । खट पट की आवाज सुनकर मै दुकान की ओर आया तो वह मुझे देखकर बाहर की ओर काले रंग की पल्सर से भाग जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 106/25 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. हैदर अली मंसूरी द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
आज शनिवार को उ0नि0 हैदर अली मंसूरी, मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान कस्बा रानी की सराय में ग्राहक सेवा केन्द्र से चोरी करने वाले व्यक्ति मो0 कलाम पुत्र स्व. इस्लामुद्दीन निवासी म0नं0 304 दरगाह रोड खाली सेठ चाल थाना भिवण्डी सीटी जिला थाणे महाराष्ट्र स्थायी पता कस्बा गौरा बादशाहपुर थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर को चोरी गये 1200 रुपये के साथ समय करीब 05.30 बजे गिरफ्तार किया गया बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।