नोएडा पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

[ad_1]

नोएडा, 6 मार्च (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार कराने और डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 10 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं।

आरोपियों के पास से 10 लैपटॉप, 2 कंप्यूटर, 10 मोबाइल, 1 प्रिंटर, 6 स्क्रिप्ट, 4 मोहरे, 50 सर्टिफिकेट, 17 नोटपैड, 2 शील्ड, 1 नेम प्लेट और 2 खाली चेक बुक बरामद की गई हैं। इस गिरोह का पर्दाफाश डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने किया और पुलिस टीम को 25,000 रुपए के इनाम से सम्मानित किया गया।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से साइबर हेल्प डेस्क पर सूचना मिल रही थी कि जी-65, जी ब्लॉक, सेक्टर-63 में स्थित डिस्ट्रीब्यूटर चैनल भारत नामक कंपनी उत्पादकों के प्रोडक्ट का सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने और उन्हें डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रही है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित ने 4,86,000 रुपए की धोखाधड़ी के बारे में शिकायत दी। जांच के दौरान पाया गया कि यह गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उत्पादकों को प्रलोभन देता था और उनसे लाखों रुपए लेकर न तो सोशल मीडिया पर प्रचार करता था, न ही डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराता था।

गुरुवार को पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में केशव वशिष्ठ, विकास शर्मा, रवि शर्मा, अमित, प्रदीप, अविनाश गिरी, आशीष कुमार मौर्या, रितेश कुमार, मनीष गौतम, रितेश, निधि, अंजली पांडेय और कृतिका शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपियों से कई उपकरणों और दस्तावेजों को बरामद किया है, जो ठगी के तरीके को उजागर करते हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए झांसा देने का काम किया। कंपनी के प्रचार और डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी की जाती थी। लेकिन, न तो उत्पादकों का प्रचार किया जाता था और न ही डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराए जाते थे।

पुलिस पूछताछ में आरोपी कृतिका ने बताया कि वह कंपनी में एचआर मैनेजर के रूप में काम कर रही थी। कंपनी के डायरेक्टर मयंक तिवारी के साथ मिलकर वह ग्राहकों से रुपए लेती थी और धोखा देती थी।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button