चितारा गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर का एक दिवसीय विजया दशमी मेला धूमधाम से सम्पन्न

The one day Vijaya Dashami fair of the ancient Shiva temple located in Chitara village concluded with great pomp

रिपोर्ट: शिवम सिंह

मार्टीनगंज- आजमगढ़:मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत चितारा गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर का एक दिवसीय मेला रविवार को सकुशल सम्पन्न हुआ लम्बे इंतजार के बाद चितारा गांव का मेला रविवार को अपने पुराने स्थान पर लगा। मेले में सैकड़ों गावों के लोगों ने आकर मेले का आनंद लिया साथ ही साथ अपने निकटतम और चिरपरिचितों से मिल कर हाल जाना मेले में झूला, चरखी, ब्रेक डांस, कार्टून झूला आदि का छोटे छोटे बच्चों तथा महिलाओं ने आनंद उठाया तो वही बच्चों महिलाओं तथा नवयुवकों ने चाट, चाऊमीन, बर्गर तथा पानी पूरी का स्वाद चखा। मिठाई, फल फूल, अंडा, जनरल स्टोर, सब्जी, पान मसाला, आइसक्रीम लकड़ी की दुकानें तथा निजामाबाद की तर्ज पर बने हुए मिट्टी के बर्तन मिट्टी के खिलौने प्लास्टिक के खिलौने प्लास्टिक के बर्तन, लाई चूड़ा, चना चाट, गट्टा, जलेबी तथा चोटहिया जलेबी की भीनी भीनी खुशबू मेलार्थियों को मदमस्त कर रही थी। तो वहीं ध्वनि बिस्तारक यंत्रों के माध्यम से केले की भारी बिक्री की जा रही थी। बच्चों द्वारा गुब्बारे बांसुरी तथा खिलौनों की भारी खरीद की जा रही थी एवम महिलाओं द्वारा दऊरी, सूप तथा अन्य रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामानों की खरीद की जा रही थी । मेले की सुरक्षा ब्यवस्था को बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मार्टिनगंज रुपेश सिंह एसआई , हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल , तथा होमगार्ड के जवान मेले में जगह जगह गस्त करते दिखे। मेले में शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्थाई पुलिस बूथ का निर्माण किया गया था ।मेला समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव तथा वालंटियर भी जगह-जगह निगरानी करते दिखाई दिए।मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button