पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने शुक्रवार को परेड निरीक्षण के दौरान सलामी लेने के बाद दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Azamgarh: On 29 November, Superintendent of Police Azamgarh Hemraj Meena inspected the Friday parade at Police Lines Azamgarh. The parade was attended by constables, head constables, sub-inspectors, inspectors posted in various branches of police lines and police office. The dog squad and drone camera team participating in the parade were also inspected. Additional Superintendent of Police City Shailendra Lal, Circle Officer City Gaurav Sharma, Circle Officer Lalganj Hitendra Krishna and Inspector of Police Lines were present in the parade. After the parade inspection by the Superintendent of Police, the mess, barracks, residential complex of the constables, GD office, counting office, RTC office, subsidy canteen, district control room, motor vehicle branch, store, quarter guard, armory, gas agency, Nafees office and other branches were inspected and necessary instructions were given to the concerned. Two wheelers and four wheelers of UP 112 were inspected and the in-charge UP 112 was directed to remove the deficiencies, the efficiency and efficiency of the deployed personnel was also checked. During duty, all the employees were instructed to remain in proper uniform and perform their duties with devotion and maintain cordial behavior with the public. Also, necessary instructions were given to always keep riot control equipment in the vehicle, and to clean and maintain the vehicles/tablets and other equipment of UP 112.

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:29 नवंबर को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया, परेड में पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उ0नि0, निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया। परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा, क्षेत्राधिकारी लालगंज हीतेन्द्र कृष्ण व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स उपस्थित रहें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेन्सी, नफीस कार्यालय अन्य शाखाओं निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया ।
यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा कमियों को दूर करने हेतु प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया, तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों/टैबलेट व अन्य उपकरणों की साफ-सफाई व रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button