आजमगढ़:सुरहन में हुए युवती की निर्मम हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों को एडीएम व एसडीएम ने मुख्यमंत्री कोष से दिया 5 लाख रुपए का चेक
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव में बीते शनिवार को हुए शबनम की निर्मम हत्या से पूरा क्षेत्र सहमा हुआ है। रविवार को दीदारगंज पुलिस से मुठभेड़ में हत्या करने वाला एक आरोपी घायल हो गया और दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस अधीक्षक द्वारा लगाईं गई पांच टीमें लगातार दबिश दे रही है। वहीं रविवार 24 दिसंबर 2023 को शबनम की निर्मम हत्या को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्यमंत्री कोष से 5 लाख रुपए की सहायता धन राशि का चेक मृतका की माता आशा राजभर को एडीएम राहुल विश्वकर्मा, एसडीएम मार्टिनगंज नंदनी शाह व एसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित देने सुरहन पहुंचे, साथ में भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, जिला मंत्री लालगंज राम स्वारथ राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।