आजमगढ़:R U C के पूर्व विधान सभा अध्यछ की उपचार के दौरान मौत शोक संवेदना ब्यक्त करने दरवाजे पर पहुंचे सैकड़ों लोग

Azamgarh: Former Vidhan Sabha Speaker of C died during treatment, hundreds of people reached his door to express condolences

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में एक व्यक्ति की हत्या में आजीवन कारावास से पेरोल पर आए एक 60 वर्षीय व्यक्ति व राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ,मृत्यु के बाद शव को उनके घर शिवराजपुर लाया गया है जहां बृहस्पतिवार को दफना दिया गया , सूचना पाकर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।बताते चले कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव निवासी जुबेर उम्र 60 वर्ष पुत्र सदरूद्दीन जो ओलमा कौंसिल के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष थे उनकी गांव में 29 मई 1987 को गांव में मारपीट हो गई थी ,जिसमें मारपीट में एक व्यक्ति की हुई मौत हो गई। 29 मई 1987 को गांव के चार लोगों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज हुआ था,जिसमें शिवराजपुर गांव निवासी सदरूद्दीन, बदरुद्दीन, शमसुद्दीन, जुबेर अभियुक्त थे जिसमें सदरूद्दीन और बदरुद्दीन की पहले ही मृत्यु हो चुकी है शमशुद्दीन का भी मुम्बई में इलाज चल रहा था।जुबेर आजीवन कारावास में जेल गए थे ,जो 24 अक्टूबर को 2024 को हाई कोर्ट से पेरोल पर आए थे ,लगभग 9 माह पूर्व आजीवन कारावास में जेल गए थे , जुबेर की तबीयत खराब होने पर तब से वह घर पर ही रह रहे थे और अपना इलाज करा रहे थे, 19 फरवरी को जुबेर की तबीयत खराब हुई ,तो परिवार के लोग उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गए। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जुबेर का वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, उनकी तबीयत खराब होने पर परिवार के लोग उन्हें लेकर बी एच यू वाराणसी लेकर चले गए जहां पर रात्रि में उनकी मृत्यु हो गई।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताल्हा रेशादी, प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, ओलमा कौंसिल के मण्डल अध्यक्ष शकील अहमद,नेशनल इंडस्टरीज के मालिक अब्दुल्लाह शेख व अब्दुल रहमान शेख, जिला पंचायत सदस्य अरशद फरिदी , पूर्व जिला पंचायत सदस्य व प्रधान मुहम्मदपुर इकबाल उर्फ चुन्नू नेता, प्रधान संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रहमतुल्ला उर्फ शकील अहमद, साजिद खान, मुफ्ती अशरफ, मुफ्ती गुफरान, गुफरान प्रधान, मो रफी उर्फ गुड्डू प्रधान, मो माज़ , अब्दुल्ला वेस्टर्न,जिला अध्यक्ष व क्षेत्रीय काउंसिल संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे,

Related Articles

Back to top button