विश्व हिंदू परिषद ने किया राम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।
देवरिया जनपद के नगर प्रखंडों एवं ग्रामीण अंचलों में अलग-अलग स्थान पर राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष उपेंद्र शाही ने कहा कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन सृष्टि के पालन करता भगवान विष्णु ने धरती लोक पर श्री राम के रूप में जन्म लिया राम लला के जन्म के पावन मेला को ही चैत्र रामनवमी कहते हैं। भरत अग्रवाल ने कहा कि भगवान विष्णु अयोध्या के राजा दशरथ के घर राम रूप में जन्म लेकर समस्त जगत के प्राणियों का कल्याण किया। प्रांत कार्यकारी सदस्य बंसराज पांडे ने कहा कि तुलसीदास जी ने रामचरितमानस के बालकांड में स्वयं लिखा है कि उन्होंने रामचरितमानस की रचना का आरंभ अयोध्यापुरी में विक्रम सम वाट 1631 दिन मंगलवार को प्रारंभ किया था। इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी के महिलाएं भी काफी संख्या में उपस्थित रही।