घोसी मे एसडीओ विद्युत कार्यालय पर समस्या समाधान हेतु कैम्प।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ।स्थानीय नगर से सटे धरौली निकट चीनी मिल घोसी स्थित विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय के कार्यालय पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर दिनांक 18 सितम्बर बुधवार को सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत वितरण खण्ड घोसी के अन्तर्गत विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु उपभोक्ता शिकायत निवारण कैंप का आयोजन अधिशाषी अभियंता घोसी अजीत कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित किया गया है।यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अधिकारी घोसी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव एवं अवर अभियंता अजय कुमार त्रिवेदी ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया है वे विद्युत उपभोक्ता अपनी समस्याओं को प्रमुखता से कैम्प में प्रस्तुत करें।जिससे उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सकें।