ज्येष्ठ मास के बडे मंगलवार को विशाल भण्डारा मे सैकडों लोगों प्रसाद किया ग्रहण

 

रिपोर्टर संजय सिंह

नगरा (बलिया) ज्येष्ठ मास के बडे मंगलवार को बहुत खास विशेष विलक्षण योग बने हैं दान पुण्य के लिए लोगो ने बढ चढकर अपना योगदान किया। इस अवसर पर नगरा नगरपंचायत के हनुमान चौक पर पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश के नेतृत्व मे विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। मंगलवार को उनकी विशेष पूजा होती रही। इस संयोग में हनुमान भक्तों पर कृपा बरसे मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान मे लोग लगे रहे। इस बार यह महीना बहुत सारे शुभ संयोग एक साथ लेकर आया है। यह समय दान-पुण्य का करने का श्रेष्ठ समय है। शास्त्रों का कथन है कि इस माह में किए जाने वाले सत कर्म एंव दान का कई गुना फल प्राप्त होता है। पूर्व प्रमुख ने उपस्थित सभासद व पत्रकारो का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस मौके पर रामजी मध्येशिया, राहुल ठाकुर, सभासद संतोष पाण्डेय, राजेश गुप्ता, पप्पू कुरैशी, मुन्शी यादव, रिजेश पाण्डेय, लाल बहादुर, रियाजुद्दीन, मनोज पाण्डेय, दिलिप जायसवाल, रविन्द्र सोनार, मनोज आर्य, आचार्य ओम प्रकाश वर्मा आदि रहे।

Related Articles

Back to top button