आजमगढ़ जिले के जीयनपुर नगर पंचायत पर निर्दलीय पुरुषोत्तम यादव का कब्जा,उन्होंने अपने निकटतम निर्दलीय प्रत्याशी नर्मदा गुप्ता को हराया
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:नगर निकाय चुनाव के मतगणना के दिन आज सुबह से ही तहसील प्रांगण में पूरी गहमागहमी मची हुई थी जीयनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों के दावेदार भी अपना-अपना जमे हुए थे इसी बीच मतगणना शुरु होते ही पुरुषोत्तम यादव ने अपनी बढ़त बनाना शुरू किया और अंत में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी नर्मदा गुप्ता को 182 वोटों से हराकर विजई हुए पुरुषोत्तम यादव को कुल 1458 वोट तो नर्मदा गुप्ता को 1363 वोट मिला इस प्रकार 182 वोटों से चुनाव जीत चुके पुरुषोत्तम यादव ने कहा कि जीयनपुर की जनता का जो विश्वास मुझ पर हुआ है ना उस विश्वास को कायम करूंगा और जयपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा