बैतूल:सतनेर रोड पर 2 बाइक की भीषण टक्कर, 2 युवकों की दर्दनाक मौत, 4 लोग घायल
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल जिले में आज दो बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं इस दुर्घटना में चार लोग घायल है. घटना में घायल सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है. दुर्घटना आठनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज बुधवार को हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के आठनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सातनेर-भैंसदेही रोड़ पर मोक्षधाम के पास बुधवार दोपहर में 2 मोटर साइकिलों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 महिला और 1 व्यक्ति गंभीर घायल हो गए हैं.
आठनेर पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान सचिन पिता रमेश ठाकरे (22) निवासी मालेगांव और हरीदास पिता जीरा उइके (19) निवासी वडाली के रूप में की गई है
.दुर्घटना में चार लोग घायल
वहीं घायलों में सचिन की मां सुमन ठाकरे, बहन कीर्ति ठाकरे तथा हरीदास के साथ जा रहा युवक भीमचंद पिता साधुराम उइके (30) निवासी धावड़ी शामिल हैं. घायलों को आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.