Azamgarh :फ्राड का 23500/- रुपये पाकर खिला चेहरा
फ्राड का 23500/- रुपये पाकर खिला चेहरा
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी विजय प्रसाद यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी जमीन हरखोरी थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा दिनांक 08.11.2024 को फोन पे एप्प के माध्यम से गलती से दूसरे खाते में 23,500 रूपये चला गया ।उक्त के सम्बन्ध मे आवेदक द्वारा साइबर हेल्प लाइन न0 1930 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करायी गयी ।शिकायत की जाँच उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय द्वारा किया गया ।
साइबर फ्राड सम्बन्धित प्रकरण में साइबर फ्राड हुये पैसे को आवेदक को वापस दिलाने व थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय द्वारा आवेदक विजय प्रसाद यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी जमीन हरखोरी थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा दिनांक 08.11.2024 को फोन पे एप्प के माध्यम से गलती से दूसरे खाते मे 23,500 रूपये भेजे गये रूपये को आवेदक को वापस/बरामद कराया गया ।
आवेदक द्वारा दिनांक 08.11.2024 को फोन पे एप्प के माध्यम से गलती से दूसरे खाते मे 23,500 रूपये भेजे गये रूपये को आवेदक को वापस/बरामद कराया गया । 08.11.2024 को फोन पे एप्प के माध्यम से गलती से दूसरे खाते मे 23,500 रूपये भेजे गये रूपये वापस /बरामद पाकर थाना जीयनपुर आजमगढ़ पुलिस व उ0नि0विश्वजीत पाण्डेय का धन्यवाद दे रहे है ।