बिहार : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेतिया में आरओबी का लोकार्पण किया, स्टेशनों के पुनर्विकास का लिया जायजा

[ad_1]

हाजीपुर, 9 फरवरी (आईएएनएस)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को बिहार की एक दिवसीय यात्रा के क्रम में बेतिया पहुंचे। उन्होंने नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का लोकार्पण किया। साथ ही बेतिया के रास्ते गोरखपुर और पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग पर लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही पूरे देश में कई और वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी।

अश्विनी वैष्णव ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे बेतिया स्टेशन के 3डी मॉडल का भी अवलोकन किया।

बेतिया में आयोजित समारोह में कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, डॉ. संजय जायसवाल, सुनील कुमार, गोपालजी ठाकुर भी उपस्थित रहे।

समारोह के उपरांत बेतिया स्टेशन पर आयोजित प्रेस वार्ता में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि वर्ष 2009 से 2014 के बीच बिहार में रेलवे के विकास के लिए प्रतिवर्ष औसतन 1,132 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया जाता था, लेकिन इस साल के बजट में बिहार को रेलवे के लिए रिकॉर्ड 10,066 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है जो पिछली सरकार की तुलना में करीब-करीब नौ गुना अधिक है। इसी रिकॉर्ड बजट का परिणाम है कि बिहार में नई रेल लाइनों के निर्माण, विद्युतीकरण, नई ट्रेनों का संचालन, स्टेशनों का विकास, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के कार्य रिकॉर्ड स्तर पर किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में रेलवे के समग्र विकास के लिए 95,566 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है जिससे अगले पांच वर्षों में बिहार में रेलवे नेटवर्क का आमूलचूल परिवर्तन होने वाला है। बिहार में चल रही योजना के लिए राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिहार में 2009 से 2014 के मध्य जहां औसतन प्रतिवर्ष 64 किलोमीटर नई लाइन का निर्माण होता था, वहीं 2014 से 2025 के मध्य प्रतिवर्ष औसतन 167 किलोमीटर नई लाइन का निर्माण हुआ है, जो लगभग 2.6 गुना ज्यादा है। बिहार में 2014 से अब तक 1,832 किलोमीटर नई रेल लाइन का निर्माण किया जा चुका है जो मलेशिया के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है। इसके साथ ही बिहार में 2014 से 3,020 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया गया है। इसी का परिणाम है कि आज बिहार में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है।

उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन के तहत चम्पारण के आसपास के प्रमुख स्टेशनों जैसे बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, रक्सौल सहित बिहार में कुल 98 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।

इससे पहले रेल मंत्री ने गोरखपुर से स्पेशल ट्रेन में बैठकर गोरखपुर-वाल्मीकिनगर-बगहा-बेतिया रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

–आईएएनएस

एमएनपी/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button