नगर के सभी मस्जिदों में एक बार 2 बजे अदा की जाएगी जुमा की नमाज
होली के मद्देनजर रहते हुए प्रशासन की गुजारिश के बाद रुअते हेलाल कमेटी ने लिया यह अहम फैसला
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। होली व मुकद्दस माह-ए-रमजान का जुमा एक ही दिन पड़ने के कारण कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक व जिला प्रशासन की गुजारिश के बाद रुअते हेलाल कमेटी ने जुमा की नमाज दोपहर 2 बजे अदा करने का निर्णय लिया। कमेटी ने इस आशय का पत्र कस्बा चौकी प्रभारी को सौंपा गया।
इस दौरान कमेटी के सदर हाफिज परवेज उर्फ अच्छे मियां ने बताया कि जिला प्रशासन की गुजारिश के बाद नगर के उलेमा-ए-कराम के साथ बैठक की गई। जहां पर जुमे के नमाज का वक्त आगे बढ़ाने को लेकर राय-मशविरा किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन मस्जिदों में जुमा की नमाज दोपहर 2 बजे से पहले अदा की जाती थी। उन मस्जिदों में 2 बजे अदा की जाएगी। जिन मस्जिदों में 2 बजे या फिर 2 बजे के बाद अदा की जाती चली आ रही है। उन मस्जिदों में अपने समय पर अदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि उस दिन रंगों का पर्व होली है। ऐसे में मुस्लिम समाज के लोगों से गुजारिश है कि वह रंग खेलने के समय अपने घरों से बाहर न निकलें। घर से निकलते समय गलती से रंग पड़ जाता है तो उसे नजरंदाज करें। दोनों समुदाय के लोग इबादत का माह रमजान व होली का पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। कहा कि कालीन नगरी भदोही में वर्षों से चली आ रही गंगा-यमुनी तहजीब बरकरार रहें। जिला प्रशासन को सुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दे। वहीं मस्जिदों के इंतेजामियां कमेटी से गुजारिश है कि जुमे के वक्त का एलान पहले से कर दें। ताकि सभी को मालूम हो सकें।
इस मौके पर मौलाना कुतुबुद्दीन मिस्बाही, हाफिज फहद अत्तारी, मौलाना एकराम, हाफिज गुलाम मुस्तफा हबीबी, मौलाना अनवार, हाफिज अब्दुल माबूद, हाफिज शमसाद, हाफिज शहजाद, मो.दानिश सिद्दिकी, शाहकार अंसारी, हसीब खां व शमसुद्दीन वारसी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।