जिले में धान उपार्जन में वेयर हाउस संचालको को हो रही समस्या,पनागर विधायक को सौपा ज्ञापन
Warehousing directors are facing problems in paddy procurement in the district, handed over memorandum to Panagar MLA
जबलपुर जिले में शुरू हुई धान उपार्जन में निजी वेयर हाउस संचालको के विरुद्ध दर्ज हो रही एफआईआर व अन्य समस्याओं को लेकर वेयर हॉउस संचालको ने पनागर विधायक इंदु तिवारी को ज्ञापन सौपते हुए अवगत कराया की प्रशासन के द्वारा पूर्व का किराया आज तक उन्हें नही दिया गया।वही पुनः प्रशासन उनके वेयर हाउस धान उपार्जन को लेकर ले रही है।वही उन्हें किराया भी उचित नही दिया जा रहा है।जिससे बैंक से लेकर अन्य आर्थिक समस्याओं का उन्हें सामना करना पड़ रहा है।वही अगर कोई वेयर हाउस संचालक अपना वेयर हाउस नही देना चाहता है तो उनके ऊपर जिला प्रशासन के द्वारा एफआईआर दर्ज की जा रही है।जबकि प्रशासन के पास करीब 25 शाशकीय वेयर हाउस है उंसके बावजूद भी एक भी बोरी उन वेयरहाउस में नही रखी गई।वही पनागर विधायक से वेयरहाउस संचालको ने उक्त समस्याओं का निराकारण निकाले जाने की मांग की हैं।जहा पनागर विधायक इंदु तिवारी ने वेयरहाउस संचालको को आश्वस्त किया है की उनकी समस्याओं का परीक्षण कर निराकरण निकाला जाएगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट