Azamgarh news:शेरपुर फीडर से धुआंधार बिजली कटौती से मचा हाहाकार
ब्यूरो रिपोर्ट: जयप्रकाश श्रीवास्तव
बोगरिया ,आजमगढ़। चिलचिलाती धूप व असहनीय गर्मी के वजह से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है जहां पारा 42 से 45 तक पहुंच चुका है। असहनिय गर्मी से लोग चारों तरफ से परेशानियों का सामना कर रहे हैं ऊपर से बिजली की धुआंधार कटौती की वजह से लोगों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिल रही है ना लोगों को पानी की सुविधा मिल रही है ना पंखे की और नाही कूलर की हवा ले पा रहे हैं। सबसे ज्यादा हालत आजमगढ़ जनपद के शेरपुर फीडर का है जहां पर लगभग 24 घंटे में 5 से 7 घंटे तक ही बिजली उपलब्ध हो पा रही है यहां अत्यधिक गर्मी के कारण लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ छोटे-छोटे बच्चों को लेकर के लोग परेशान दिख रहे हैं ना पानी मिल रहा है ना हवा ना ही कुछ भी सबसे ज्यादा नाराजगी किसानों के अंदर देखी गई है खेतों में बीये डाले हुए हैं लेकिन पानी नहीं मिल पा रहा है पानी न मिलने के कारण बीज खराब हो चुके हैं पूरी तरह से सूख रहे हैं किसानों में बहुत ज्यादा रोष देखा गया है। नहर तो है लेकिन नहर पूरी तरह से सुखी हुई है इसमें एक बूंद भी पानी नहीं है यहां तक कि शेरपुर फीडर से रासेपुर बोगरिया विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई और लाइनमैन और उच्चाधिकारी फोन तक नहीं उठाते ना सही से जवाब दे पाते हैं कि कितने घंटे बिजली रहेगी कितने घंटे नहीं रहेगी ,क्यों कट रही है, क्या वजह है कोई जवाब नहीं देने वाला है। किसी से कभी बात भी हो पा रही है तो केवल यह जवाब मिल रहा है कि ओवरलोडिंग है, आखिर यह ओवरलोडिंग हो क्यों रहा है रोजाना जेई और लाइनमैन के द्वारा लोगों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं फिर 2 दिन बाद पैसे लेकर के उन्हीं की बिजली को जोड़ दिया जा रहा है यह कमी किसकी है जेई की या लाइनमैन की या जनता की। इस वजह से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है और इसका जवाब इस सरकार को जनता समय आने पर अवश्य देगी।