नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पचौहा का, स्थलीय निरीक्षण।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल प्रतिदिन निरीक्षण के क्रम में आज पचौहा पलिया वार्ड का निरीक्षण करने अपने सहयोगी निर्माण लिपिक, जलकल प्रभारी एवं, सफाई प्रभारी के साथ निरीक्षण का काम किया विकास निधि द्वारा कराए गए सीसी रोड नाली रिपेयर स्लैब निर्माण कार्य का स्टेबिली निरीक्षण किया कमी दिखाई दी उसे ठीक करने के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया।