नितेश राणे व्दारा परीक्षा केंद्रों पर बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की मांग राजनीतिक से प्रेरित- रईस शेख
Nitesh Rane's demand to ban burqa at examination centers is politically motivated- Raees Sheikh
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भाजपा नेता व महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे द्वारा परीक्षा केंद्रों पर मुस्लिम छात्राओं के बुर्का पहन कर प्रवेश करने पर प्रतिलबंध लगाने की मांग की है। राणे़ के इस बयान को लेकर राज्यभर में प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।
भिवंडी पूर्व विधान सभा के विधायक रईस शेख ने नितेश राणे की इस मांग को राजनिति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक मनचला बयान है। लेकिन नितेश राणे का असली मकसद सभी को पता है।विधायक रईस शेख ने भिवंडी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नितेश राणे के बयान को अनावश्यक रूप से तूल देने की जरूरत नहीं है। जब सरकार इस विषय पर कोई निर्णय लेगी, तब वे अपनी राय सरकार के सामने प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मांग असंवैधानिक है। क्योंकि संविधान ने सभी नागरिकों को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की मांगों को अधिक महत्व देने की जरूरत नहीं है और सरकार को संविधान के दायरे में रहकर ही निर्णय लेना चाहिए।