होटल में बेहद तेज ध्वनि में स्पीकर बजाए जा रहे, पुलिस ने की कार्रवाई
जबलपुर न्यूज़,जबलपुर समाचार,जबलपुर ब्रेकिंग न्यूज़,जबलपुर ताजा समाचार,जबलपुरJabalpur news,Jabalpur Samachar,Jabalpur breaking news,Jabalpur today news,जबलपुर, Jabalpur,MP news, MP today news, MP local news,MP breaking news, Madhya Pradesh news,Madhya Pradesh breaking news, Madhya Pradesh today news, Madhya Pradesh, local news, Jabalpur local news, Madhya Pradesh local news, local today news,local
जबलपुर के दीनदयाल चौक पर स्थित डी कासा पब होटल में देर रात मढोताल थाना पुलिस ने कोलाहल्लेट आबकारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद करते हुए कार्यवाही की है। थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि देर रात होटल में बेहद तेज ध्वनि में स्पीकर बजाए जा रहे हैं मौके पर जब पुलिस टीम पहुंची तो उन्होंने पाया कि बड़े-बड़े स्पीकरों से काफी शोरगुल किया जा रहा था इस दौरान होटल में कुछ अन्य लोग भी पाए गए इसके उपरांत होटल संचालक जितेंद्र तिवारी पर कार्यवाही करते हुए होटल में आबकारी एक्ट और कोलाहल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट