आजमगढ़:मतदाता जागरूकता अभियान रैली,स्वीप अभियान को उपजिला धिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मतदाता जागरूकता अभियान रैली स्वीप अभियान में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उपजिलाधिकारी
आजमगढ़:नगर पंचायत मेहनगर में आज जूनियर बालिका विद्यालय मेहनगर, इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय मेहनगर व प्राथमिक विद्यालय मेहनगर दितीय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली स्वीप अभियान के तहत निकली गई। रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी मेहनगर रामानुज शुक्ल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।वही रैली में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निरंजन पोखर से होते हुए रोडवेज तिराहा से चलकर जयनगर चौराहे तक रूट मार्च करते नारा लगाते हुए। कहा कि सब काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो ।जागो जागो भाग्य विधाता, हम हैं भारत के मतदाता। को कहते हुए वापस अपने-अपने विद्यालय पहुंचे। वहीं उप जिलाधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर पुरुष मतदाता व महिला मतदाता व दिव्यांग मतदाता को मुख्य रूप से निर्वाचन नामावली में जोड़ा जाए तथा उन्होंने यह भी बताया कि विशेष अभियान की अवशेष स्थितियां 25 व 26 नवंबर तक। तथा 2 दिसंबर व 3 दिसंबर को है। इन तिथियां पर बीएलओ अपने-अपने बुथ पर रहेगी ।वहीं पर बीएलओ को नामांकन फार्म पर्याप्त मात्रा में दिया गया है ।जिससे वहां पर पहुंचकर अपने नाम का संशोधन कराले। मुख्य रूप से आर के निर्वाचन कल्पनात मौर्य,प्रधानाध्यापक तारा सिंह, धर्मवीर सिंह, मदनलाल,राहुल सिंह, अनुज कुमार, छाया गुप्ता, अब्दुल रशीद, हरिकेश राय ,अविनाश राय , संतोष कुमार मौर्य,सुरेश यादव,चंद्रशेखर यादव,श्रीनिवास सहित समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे।