जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धांजलुओं ट्रवेलर ट्रक के से टकराई, सात की मौके पर दर्दनाक मौत दो की हालत गंभीर

Horrific road accident in Jabalpur, pilgrims returning from Maha Kumbh collided with a traveler truck, seven died on the spot, two are in critical condition

आजमगढ़:आज दिनांक 11 फरवरी 2025 को सुबह लगभग 8:15 बजे थाना सिहोरा जिला जबलपुर के ग्राम मोहला के बीच नहर के पास ट्रक क्रमांक mp 20 zl 9105 के चालक द्वारा जो जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा था जो विपरीत दिशा में जाकर कटनी से जबलपुर की ओर आ रही ट्रैवलर ap 29 w 1525 को जोरदार ठोकर मारा जिससे ट्रैवलर गाड़ी नहर व ट्रक की चपेट में आ गई ट्रैवलर में कुल 9 लोग सवार थे जिसमें सभी पुरुष थे मौके पर ही सात लोगों की मृत्यु हो गई एवं दो लोग घायल है घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया है

घायलों के नाम
1. एस नवीनाचार्य पिता रामाचार्य 51
2. वी संतोष पिता श्री हरि 47

मृतकों के नाम
1. आनंद कंसारी
2. शशि कंसारी पिता त्रिभुवन कंसारी
3. रवि वैश्य पिता विश्वनाथन
4. टी वी प्रसाद
5. मल्लारेड्डी
6. बालकृष्ण श्री राम
7. राजू
8.
बाइट सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button