UP news:भारत के राजपत्र शासनादेश की घोर अवमानना कर रहा जिला व तहसील प्रशासन

बलिया। राजपत्र शासनादेश में दिये गये दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराने की मांग को लेकर जनजाति गोंड समुदाय के छात्र नौजवानों का अनिश्चितकालीन धरना दिन रात 28 मार्च 2025 को 60 वें दिन भी कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील पर घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन के तहत जारी रहा! धरना देते हुए दो माह हो गया! गोंड जाति प्रमाण पत्र जारी करने का मुद्दा सड़क से लेकर सदन संसद लोक सभा विधान सभा तक उठा इसके बावजूद भी जिला व तहसील प्रशासन द्वारा राजपत्र शासनादेश की घोर अवमानना की जा रही है! गोंड जाति प्रमाण-पत्र हेतु ऑन लाइन आवेदन करने पर आवेदन अस्वीकृत कर दिया जा रहा है! अंग्रेजी सरकार की जनगणना में गोंड जाति की जनगणना ट्राइब में की गई है! आजादी के पूर्व के भू राजस्व अभिलेखों फसली, फौती जन्म-मृत्यु रजिस्टर में स्पष्ट रूप से गोंड अंकित है इसके बावजूद भी गोंड की जाति बदलने का षडयंत्र कर रहे हैं लेखपाल व तहसीलदार, अब ऐसी स्थिति में अब लोकतांत्रित तरीके से निर्णायक संघर्ष के अलावे कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आता है! आईएएस, पीसीएस बनने के लिये रोज घंटों- घंटों की पढ़ाई करने वाले अधिकारी बन जाने के बाद ढंग से भारत के राजपत्र शासनादेश का अवलोकन तक नहीं करते कि लेखपाल की आख्या शासनादेश के अनुरूप है भी या नहीं बस हस्ताक्षर की चिड़िया बैठा कर अग्रसारित कर देने का काम किया जाता है! लेखपाल, तहसीलदार, उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं! धरना सभा को समर्थन करते हुए टी.डी.कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष पूर्वांचल छात्र संघर्ष के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि जनजाति गोंड समुदाय के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिये पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति पूरी मजबूती के साथ गोंड छात्र नौजवानों के आंदोलन के साथ खड़ी है! कहा कि आंदोलन के अगले क्रम में जिला अधिकारी का घेराव, छात्र कर्फ्यू से लगायत जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी! भारत के राजपत्र संविधान शासनादेश की घोर अवमानना अवहेलना कर रहा है तहसील व जिलाप्रशान! धरना प्रदर्शन को प्रमुख रूप से मुख्य वक्ता नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू के अलावा अरविंद गोंडवाना, हरिहर गोंड, सुरेश शाह, रघुनाथ गोंड, हरिंद्र गोंड, माले नेता लक्ष्मण यादव, सुदेश शाह, प्रदीप गोंड, मुकेश गोंड, संजय गोंड, रामबिलास गोंड, दीपक गोंड, कृष्णा गोंड, रामनारायण गोंड रहे धरना सभा की अध्यक्षता सूचित गोंड तथा संचालन मनोज शाह ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button