'शी चिनफिंग की महत्वपूर्ण विचारधारा का परिचय' शीर्षक किताब जारी
[ad_1]
बीजिंग, 17 जनवरी (आईएएनएस)। शी चिनफिंग की नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद की विचारधारा पर गहन रूप से अध्ययन करने के लिए सीपीसी केंद्रीय समिति के संगठन विभाग ने हाल में पार्टी के निर्माण के बारे में ‘शी चिनफिंग की महत्वपूर्ण विचारधारा का परिचय’ शीर्षक किताब लिखी। इसका प्रकाशन हो चुका है और पूरे देश में जारी होने लगा है।
सीपीसी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद शी चिनफिंग ने लंबे समय तक शासन करने के लिए किस प्रकार की मार्क्सवादी पार्टी बनाने और कैसे बनाने के मुद्दे पर सिलसिलेवार नई विचारधारा और नई रणनीतियां प्रस्तुत की, जिसमें सख्ती के साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का समग्र तौर पर प्रबंधन करने को प्राथमिकता दी गई।
इससे पार्टी के निर्माण के बारे में शी चिनफिंग की महत्वपूर्ण विचारधारा बनाई गई। यह नए युग में पार्टी का निर्माण बढ़ाने और संगठनात्मक कार्य करने के लिए मूल निर्देश है।
बताया जाता है कि इस किताब में कुल 1 लाख 21 हजार अक्षर हैं। इसमें पार्टी के निर्माण के बारे में शी चिनफिंग की विचारधारा के मूल सार, आध्यात्मिक सार, समृद्ध अर्थ और व्यावहारिक आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ