राजद और कांग्रेस के बीच बातचीत का अभाव : चिराग पासवान
[ad_1]
पटना, 1 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के 15 साल के शासन और एनडीए के 20 साल की सरकार की तुलना किए जाने पर पलटवार किय। उन्होंने कहा कि किसी विपक्ष के नेता को ऐसा बयान शोभा नहीं देता।
उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें नीतियों के विषय में सोचना चाहिए। उन्हें जो कहना है, नीतियों के आधार पर कहें। इस तरीके से बातें करना, कम से कम जिस पद पर वे हैं, उस पद की गरिमा को शोभा नहीं देता।
चिराग पासवान ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है और जिस तरीके से एनडीए जीत की ओर अग्रसर हो रहा है और जिस तरीके से एनडीए के सभी घटक दलों के अध्यक्ष एक साथ पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रहे हैं और संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं, इससे विपक्ष को परेशान होना ही है। इनकी परेशानी तब और बढ़ जाती है, जब उनके गठबंधन के भीतर क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो रही है। राजद और कांग्रेस के बीच बातचीत का अभाव दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नए प्रभारी जब से आए हैं, तो यही लग रहा है कि कांग्रेस जिस तरह से पहले राष्ट्रीय जनता दल के सामने नतमस्तक रहती थी, इस बार शायद ऐसा नहीं है, इसलिए ये सभी बातें विपक्ष को परेशान कर ही रही हैं। इस कारण वे तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। जनता ने उपचुनाव में भी अपना जनादेश सुनाया है और लोकसभा चुनाव में भी अपना फैसला दिया है। अब कुछ महीने विधानसभा चुनाव में शेष हैं। इस चुनाव के परिणाम भी एनडीए के पक्ष में आएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के राजनीति में आने को लेकर विपक्ष के बयानों पर उन्होंने कहा कि इस पर किसी को बात ही नहीं करनी चाहिए। यह फैसला उन्हें लेना है। यह उन्हें और उनके परिवार को तय करना है। अगर निशांत राजनीति में आते हैं, तो हम लोग उनका स्वागत करेंगे।
उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि 225 सीट जीतकर एनडीए एक बार फिर से सरकार बनाएगी। तेजस्वी यादव के मंत्रिमंडल में शामिल हुए लोगों के बैकग्राउंड को लेकर उठाए गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अगर एक उंगली किसी दूसरे को दिखाएंगे, तो चार उंगलियां अपनी तरफ आएंगी। फिर से एक बार पूरे लालू परिवार को भ्रष्टाचार के मामले में समन जारी हुआ है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ