भिवंडी में अवैध हथियारों की धर पकड़़ में फिर धराए दो आरोपी
Two accused caught in Bhiwandi with illegal weapons
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पुलिस की व्दारा सुरक्षा व्यवस्था बढा़वा दी गई है। शहर व ग्रामीण इलाकों में अवैध हथियारों के साथ अपराधियों की गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है।भिवंडी पुलिस व्दारा की गई कार्यवाई के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को भोईवाडा पुलिस ने धोबी तालाब स्टेडियम गेट के पास से २१ वर्षीय ओसामा महफूज खान को गिरफ्तार किया, जो कि शहर से निष्कासित था। उसके पास से एक लोहे का छूरा बरामद किया गया। वहीं, भिवंडी क्राइम ब्रांच युनिट-२ ने हनुमान टेकरी, फुलेनगर के पास ४१ वर्षीय श्रीकांत दत्ता वाघमारे को एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। इस ऑपरेशन में १.४० लाख रुपये का मद्देमाल भी जब्त किया गया। भिवंडी शहर पुलिस ने भारतीय हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक केदार कर रहे हैं।