वराला देवी तालाब बना मौत का कूआं तीन बचों की डूबकर मौत
For the bridegroom, the goddess became a pond, but three children drowned in the well
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी शहर का खूब सूरत वराला देवी तालाब को इन दिनों मौत के कूएं की संज्ञा दिया जा रहा है। वराला देवी तालाब में आए दिन डूबकर मरने वालों की खबरें प्रकाश मे आती रही हैं। परंतु आज एक ही ईलाके के कम उम्रके तीन मासूम बच्चों के डूब कर मरने की खबर ने लोंगों को झकझोर कर रख दिया है। और लोग मनपा और वराला देवी तालाब की सूरक्षा ब्यवस् पर सवाल उठा रहे हैं।भिवंडी शहर पीरानी पाढा ईलाके के तीन बच्चे दोपहर के समय घर से निकल कर घूमने आये थै उसमें से एक बच्चे के परिजन ने बताया कि मेरा बच्चा गुलाम मुस्तफा अंसारी बाल कटाने के लिए पैसे घर से लेकर निकला था। सायद उसके साथ उसके साथी साहिल सेख और दिलवर रजा भी थे। उस समय २० नवंबर को लोग विधान सभा चुनाव में ब्यस्त थे। बच्चे जब शाम को घर पर दिखाई नहीं दिये तो परिजनों ने तलाश जारी की परंतु बच्चों का कोई अता पता नहीं मिला। फिर परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने गुमसुदा का रिपोर्ट दर्ज कराई। दूसरे दिन २१ नवंबर को वराला देवी तालाब में एक बच्चे की लाश तैरते हुए दिखाई दी। जिसकी जानकारी भिवंडी शहर पुलिस को दी।शहर पुलिस और दमकल के जवानों ने बच्चे का शव निकाला और इंद्रा गांधी सरकारी अस्पताल भेज दिया। बच्चे की पहचान के लिए गुम सुदा रिपोर्ट लिखवाने वाले परिजन को बुलाया गया परिजन ने कहा कि यह मेरा बच्चा गुलाम मुस्तफा अंसारी है। फिर दूसरे बच्चे का शव शामके समय तैरते हुए दिखाई दिया शहर पुलिस और दमकल के जवान उस शव को बाहर निकालकर तसरे बच्चे की तलाश करने लगे। रात जादा होने के कारण तलाश करने का कार्य रोक दिया गया।फिर २२ नवंबर सुबह तीसरे बच्चे का शव बरामद हुआ।इस हृदयविदारक घटना में सभी कम उम्र के तीन मासूम बच्चे मुस्तफा गुलाम अंसारी (१३) साहिल शेख (१०) औरदिलवर रजा (१२) का शव बरामद हुआ इस घटना से पूरे ईलाके में मातम छा गया है। और परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। परन्तु लोंगों ने भिवंडी मनपा व्दारा तालाब के रख रखाव और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है। क्यों कि भिवंडी मनपा तालाव के रख रखाव व सुरक्षा के लिए लाखों रूपया खर्च करती है। फिर भी लोंगों की सुरक्षा के लचर व्यवस्था के कारण तालाब में मौत का शिलशिला जारी है।