आजमगढ़:शनि गुप्ता को राष्ट्रीय वैश्य स्वाभिमान संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया मनोनित
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जनपद के शनि गुप्ता (पूर्व छात्रसंघ महामंत्री, आजमगढ़) निवासी ग्राम-पखनपुर, अहरौला,जिला आजममढ़ के रहने वाले शनि गुप्ता को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनन गुप्ता ने राष्ट्रीय वैश्य स्वाभिमान संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त किया इस अवसर पर शनि गुप्ता ने कहा की संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाते हुए संगठन और वैश्य समाज को अधिक मजबूती एवं बल प्रदान करेगें।
साथ ही वैश्य समाज एवं संगठन के प्रति पूर्णतः निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करेगें । इस अवसर पर संगठन के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुवे खुशी का इजहार किया ।