आजमगढ़:विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न ब्लाकों हुआ दो पाली में आयोजन

आजमगढ़:शासन के निर्देश के क्रम में प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर से किया जा रहा है।इसी क्रम में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड सठियांव में प्रथम पाली में ग्राम पंचायत नाजीरपुर एवं द्वितीय पाली में खेमऊपुर, बिलरियागंज में प्रथम पाली में उच्चाडीह सलेमपुर एवं द्वितीय पाली में पारा, मिर्जापुर में प्रथम पाली में तोवा एवं द्वितीय पाली में सुरही बुजुर्ग,मुहम्मदपुर में प्रथम पाली में मोलनापुर एवं द्वितीय पाली में सुरजनपुर,जहानागंज में प्रथम पाली में दौलताबाद एवं द्वितीय पाली में धनारबांध,अतरौलिया में प्रथम पाली में सिकन्दरपुर भरसानी एवं द्वितीय पाली में नन्दना प्रतापपुर छतौरा, पवई में प्रथम पाली में कुकुरीपुर एवं द्वितीय पाली में इब्राहिमपुर,अहिरौला में प्रथम पाली में अमगिलिया एवं द्वितीय पाली में पूरादूबे,तरवां में प्रथम पाली में कस्बा पहलवानपुर एवं द्वितीय पाली में बांसगांव,पल्हनी में प्रथम पाली में हांसापुर एवं द्वितीय पाली में खोजापुर,फूलपुर में प्रथम पाली में वजीराबाद एवं द्वितीय पाली में शेखवलिया,हरैया में प्रथम पाली में गड़ौरा मझौरा एवं द्वितीय पाली में सेवराकुण्ड,मार्टीनगंज में प्रथम पाली में दशमड़ा एवं द्वितीय पाली में कोदहरा,पल्हना में प्रथम पाली में रायपुर सलावन एवं द्वितीय पाली में ग्राम पंचायत जिगनी में वैन भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।इसी क्रम में दिनांक 04 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड सठियांव में प्रथम पाली में ग्राम पंचायत पुसड़ा आइमा एवं द्वितीय पाली में बस्ती, बिलरियागंज में प्रथम पाली में गढ़वल एवं द्वितीय पाली में अमरौलादेह, मिर्जापुर में प्रथम पाली में गौसपुर एवं द्वितीय पाली में दमदियावन, मुहम्मदपुर में प्रथम पाली में रामपुर अन्दोई एवं द्वितीय पाली में गौरी, जहानागंज में प्रथम पाली में किशुनपुर एवं द्वितीय पाली में जलालपुर, अतरौलिया में प्रथम पाली में बिलारी मु0 अजगरा महादेवपुर एवं द्वितीय पाली में जमीन दशांव उपटापार बासगांव,पवई में प्रथम पाली में शेरजहांपुर एवं द्वितीय पाली में बागबहार,अहिरौला में प्रथम पाली में बनहरमयचकगजड़ी एवं द्वितीय पाली में बिड़हरमयचकखजुरा,तरवां में प्रथम पाली में कस्बा जुवां एवं द्वितीय पाली में दरौंपुर, पल्हनी में प्रथम पाली में खोजापुर माधोपट्टी एवं द्वितीय पाली में दुधनारा, फूलपुर में प्रथम पाली में हथनौरा कला एवं द्वितीय पाली में मक्खापुर, हरैया में प्रथम पाली में बनकटा एवं द्वितीय पाली में बनावे, मार्टीनगंज में प्रथम पाली में बर्रा एवं द्वितीय पाली में सतैनी, पल्हना में प्रथम पाली में सराय खुरसों एवं द्वितीय पाली में ग्राम पंचायत पवनीकला में वैन भ्रमण कार्यक्रम/कैम्प के माध्यम से लोगों को जागरूक/लाभान्वित किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button