महाराष्ट्र: जीत नहीं पाने पर बीजेपी उम्मीदवार का खुलासा, पवार परिवार के समझौते से मिली हार
Mumbai: Bharatiya Janata Party candidate Ram Shinde has been defeated in the Maharashtra assembly elections from Karjat Jamkhed. He spoke to IANS on Monday about ISCO. The BJP candidate said that he lost by 1,243 votes. It comes at number six in terms of losing by a low margin. The BJP leader targeted the Deputy Chief Minister of the state Ajit Pawar and said that he has publicly said that if he comes to this constituency, his nephew Rohit Pawar will not win the election, as per the family agreement that was made before the election. Ajit Pawar has not followed the religion of Mahayuti and he has supported his nephew Rohit Pawar. Maine media mein koi baat nahi rahi hai. Muje Jo Bhi Kehna Tha, Maine Party Ke Senior Leaders Ko Keh Diya Hai. It is not appropriate to talk like this by Ajit Pawar from the public sector. There is a big conspiracy against me. I have lost the election by a very small margin, I have been cheated on and I am in a lot of pain. The parties in the grand alliance were fighting the election together, so on the appeal of Ajit Pawar to campaign in his constituency, he said that I had requested him many times. The BJP leader said that Rohit Pawar did not go to Ajit Pawar's constituency, which means that a family agreement was made on both sides. Because of this deception, there is outrage among our supporters. They are crying, not eating food and saying suicide. After seeing all this, he did not go among the workers after losing the election. On the question of the Chief Minister, he said that in 2014 our leader was Devendra Fadnavis, under his leadership this government was formed. He also got majority in 2019. This time also under his leadership BJP has got 132 seats. He is our leader and our party. Next he will become CM.
मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कर्जत जामखेड से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राम शिंदे को शिकस्त मिली है। इसको लेकर उन्होंने सोमवार को मिडिया से बात की।भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि 1,243 वोटों से वह हारे हैं। कम मार्जिन से हारने के मामले में यह छठे नंबर पर आती है। भाजपा नेता ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि अगर वह इस चुनाव क्षेत्र में आते तो उनके भतीजे रोहित पवार चुनाव नहीं जीतते, ऐसे में चुनाव से पहले जो फैमिली एग्रीमेंट हुआ था, उसके तहत अजित पवार ने महायुति का धर्म नहीं निभाया है और उन्होंने अपने भतीजे रोहित पवार को सहयोग किया है।उन्होंने आगे कहा कि चुनाव हारने का आज दूसरा दिन है। मैने मीडिया में कोई बात नहीं रखी है। मुझे जो भी कहना था, मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कह दिया है। सार्वजनिक क्षेत्र से अजित पवार द्वारा ऐसी बात करना उचित नहीं है। मेरे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश हुई है। मैं बहुत कम मार्जिन से चुनाव हारा हूं, मेरे साथ धोखा हुआ है और मुझे बहुत दुख हो रहा है।महायुति गठबंधन में शामिल पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही थीं, ऐसे में अजित पावर से अपने चुनाव क्षेत्र में प्रचार करने की अपील पर उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कई बार गुजारिश की थी।भाजपा नेता ने कहा कि अजित पवार के विधानसभा क्षेत्र में रोहित पवार नहीं गए, जिसका मतलब निकलता है कि दोनों तरफ से फैमिली एग्रीमेंट किया गया था। यह धोखा होने के कारण हमारे समर्थकों में आक्रोश है। वे रो रहे हैं, खाना नहीं खा रहे हैं और आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। यह सब देखकर चुनाव हारने के बाद में कार्यकर्ताओं के बीच नहीं गया।मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2014 में हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस थे, उनके नेतृत्व में यह सरकार आई थी। साल 2019 में भी उन्हीं को बहुमत मिला था। इस बार भी उनके नेतृत्व में भाजपा को 132 सीट मिली है। वही हमारे नेता और हमारी पार्टी हैं। आगे वह सीएम बनने वाले हैं।