सुल्तानपुर सड़क दुर्घटना में पत्रकार गंभीर रूप से घायल।
रेपोर्ट । विपिन तिवारी
कूरेभार,सुलतानपुर।विकास खंड कूरेभार में स्थित ग्राम सभा बिझुरी के समीप अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार पत्रकार धर्म राज दुबे को मारी जोरदार टक्कर। कूरेभार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव निवासी पत्रकार धर्मराज दुबे का टूटा पैर व आई गंभीर चोट। थाना क्षेत्र जयसिंहपुर की बताई जा रही घटना। बेहतर इलाज के लिए किया गया सुलतानपुर जिला अस्पताल रेफर।