कोषागार परिसर में कुछ यूं मनाया गया शिक्षक दिवस, मुख्य अतिथि ने कहा, “यादगार रहेगा पल”

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। शिक्षक दिवस के मौके पर कोषागार बलिया में वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगनारायण झा एडी पेंशन आज़मगढ़ रहे। मुख्य अतिथि ने शिक्षक दिवस को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम का खूब सराहना किया, उन्होंने इस कार्यक्रम को अद्भुत संयोग बताया अद्भुत संयोग इसलिए की आज शिक्षक दिवस है और आज गुरुवार यानी गुरु का दिन भी है। मुख्य अतिथि ने कहा कि, “वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे का यह कार्यक्रम खास तौर से मेरे लिए एक यादगार रहेगा। कार्यक्रम महत्वपूर्ण तब और हो गया जब पेंशन से संबंधित कार्य को लेकर आए बलिया के मशहूर वरिष्ठ शिक्षक शिवशंकर यादव टाउन इंटर कॉलेज बलिया को कोषाधिकारी ने फूलमाला पहनाकर न केवल स्वागत किए बल्कि फल और फूल के पौधे भी भेंट किए। इस दौरान कोषागार परिसर में भी तमाम वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर कोषागार के तमाम अधिकारी कर्मचारी गण के साथ पेंशनर भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button