आजमगढ़:दहेज हत्या में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
Azamgarh: An accused wanted in dowry murder arrested
आजमगढ़: रानी की सराय थाने की पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी मुकदमा यशवन्त यादव पुत्र विभूति यादव सा0 पिपरहा दूली चावर थाना बिलरियागंज जिला आजमगढ ने
थाना रानी की सराय पर लिखित तहरीर दिया कि वादी की बहन पूजा यादव को उसके पति व ससुरालीजनो द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए दहेज की मांग किया गया व दिनाँक 27.06.2024 को जहर देकर मार दिया गया, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 186/24 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट बनाम 1.
(पति) राज यादव उर्फ सागर पुत्र स्व0 रामनरायण यादव 2. (सास) उर्मिला देवी पत्नी स्व0 रामनारायण यादव 3.(जेठ),संजय पुत्र स्व0 रामनारायण यादव 4.(जेठ) मंज्जे पुत्र स्व0 रामनारायण 5. (जेठान) मीना पति संजय 6. (ननद) गीता पुत्री स्व0 रामनारायण यादव सा0 सेमरहा थाना रानी की सराय आजमगढ पंजीकृत किया गया । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राज यादव उर्फ सागर पुत्र स्व0 रामनरायण यादव को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
शुक्रवार को थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभि0 राज उर्फ सागर यादव पुत्र स्व0 रामनारायण सा0 सेमरहा थाना रानी की सराय आजमगढ को सेमरहा अण्डर पास के नीचे से समय करीब 10.15 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया ।