आजमगढ़:पत्रकार हरिबंश चतुर्वेदी की माता हुआ निधन से पत्रकार जगत में दौड़ी शोक की लहर

Journalist Haribansh Chaturvedi's mother passed away, a wave of grief spread in the journalism community

रियर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत बछऊरखुर्द रामगढ़ निवासी समाचार पत्र एवं अन्य मीडिया जगत से जुड़े आइडियल पत्रकार संगठन तहसील महामंत्री हरिबंश चतुर्वेदी की माता लालमती देवी उम्र लगभग 76 वर्ष पत्नी स्वर्गीय जगदीश चतुर्वेदी का हृदयगति रुकने से मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे आकास्मिक निधन हो गया । उनके निधन से जहां क्षेत्र सहित पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई वहीं परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है । इनकी माता बीते लगभग दो वर्षो से अस्वस्थ चल रही थी जिनका इलाज जारी था । हरिबंश चतुर्वेदी के घर पहुंचक्रर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता लगा रहा । वही माता जी का दाह संस्कार मऊ जनपद के दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम धाम पर मंगलवार को किया गया ।

Related Articles

Back to top button