मऊ:वर्षो से चलरहे भूमिविवाद के निपटारे के लिए एसडीएम सुमित सिंह ने मौके का किया निरीक्षण
घोसी नगर के बड़ागांव में विवादित भुमि का भौतिक निरीक्षण करते एसडीएम सुमित सिंह।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:एसडीएम सुमित सिंह राजस्व कर्मियों के साथ बुधवार को नगर के बड़ागांव महमूदवाताल के पास कूराफाट के विवाद के निपटारे को लेकर राजस्व कर्मचारियों के साथ पहुंच कर स्थलीय जांच के साथ मौके का निरीक्षण किया।
बड़ागांव महमूदवा ताल के पास दो पक्षों में बटवारे का विवाद के वर्षों से चल रहा है।जिसको लेकर दोनो पक्ष कई बार अधिकारियों के पास विवाद के निपटारे को लेकर पहुचे।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसडीएम सुमित सिंह लेखपाल पंकज चौहान आदि के साथ मौके पर पहुंच कर भुमि का भौतिक निरीक्षण किया।साथ ही मौके पर उपस्थित लेखपाल पंकज चौहान को नियमानुसार बटवाराफाट बंनाने का निर्देश देने के साथ कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया।इस सम्बंध में एसडीएम सुमित सिंह ने बताया कि बड़ागांव में दो पक्षों में पुराना बटवारे का विवाद चल रहा है।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर निस्तारण को लेकर मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल पंकज चौहान आदि साथ रहे।