बेटी को उसके दोस्त के साथ देख पिता ने खोया आपा,सरेराह कर दी फायरिंग, लोग सहम उठे
वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के समीप बेटी को उसके दोस्त के साथ देख कर आगबबूला हुए पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी(Seeing the daughter with her friend near the BHU Trauma Center in Varanasi, the enraged father opened fire with his licensed revolver)समीप ही मौजूद पुलिस कर्मियों ने फायरिंग करने के आरोपी को पकड़ लिया।फायरिंग करने के आरोपी की पहचान नेवादा सुंदरपुर में रहने वाले और बलिया जिले के रसड़ा थाना के जेवनिया के मूल निवासी सुधीर कुमार सिंह के तौर पर हुई है,सुधीर की लाइसेंसी रिवॉल्वर और पांच कारतूस पुलिस ने जब्त कर लिया है। लंका थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि सुधीर कुमार सिंह की पुत्री बुधवार को अपने घर से कहीं गई थी। सुधीर अपनी बेटी को खोज रहा था, लेकिन उसका पता नहीं लग पा रहा था,बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के समीप सुधीर ने अपनी पुत्री को उसके दोस्त को देखा तो वह आगबबूला हो उठा और उसने अपने लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर दी। संयोग अच्छा था कि असलहे से निकली गोली से कोई हताहत नहीं हुआ। गोली चलने की सूचना से लोग सहम उठे। सुधीर को समीप ही मौजूद बीएचयू के सुरक्षा कर्मियों की मदद से नगवा चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार और उनके साथी पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। सुधीर को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। सुधीर के असलहे का लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी,Sudhir was caught by Mithilesh Kumar, in-charge of Nagwa outpost and his fellow police personnel with the help of BHU security personnel present nearby. Sudhir has been produced in the court and sent to jail in judicial custody. A report will be sent to the District Magistrate to cancel the license of Sudhir’s weapon.