केंद्र में बसपा की सरकार बनी तो अवध को अलग राज्य बनाएंगे : मायावती
BSP will make Awadh a separate state if it forms government: Mayawati
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई बातों का जिक्र किया और जनता से कई वादे भी किए।
लखनऊ, 13 मई । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई बातों का जिक्र किया और जनता से कई वादे भी किए।
सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर केंद्र में बसपा की सरकार बनी तो अलग से अवध राज्य की स्थापना की जाएगी, जिसमें लखनऊ भी शामिल होगा।
मायावती ने कहा कि भाजपा और आरएसएस मुफ्त राशन देने का प्रचार गांव-गांव जाकर कर रहे हैं। नमक अदा करने के बदले वोट मांग रहे हैं। जबकि, यह राशन जनता के टैक्स के पैसों से बांटा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की आड़ में मुस्लिम समाज का शोषण किया जा रहा है। हमारी सरकार बनने पर इस पर रोक लगाई जाएगी। यूपी में जब बसपा का शासनकाल था तो कानून व्यवस्था के साथ-साथ सभी धर्मों के लोगों का सम्मान था। इस दौरान हमारी सरकार ने सूबे में कोई दंगा-फसाद नहीं होने दिया।