PM Modi Azamgarh visit: पीएम मोदी आज आजमगढ़ नए एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन,जनपद में 34676 करोड़ की देंगे सौगात

Prime Minister Narendra Modi will present 782 projects worth Rs 34,676.29 crore to the country from Azamgarh on Sunday. He will also inaugurate five new airports in the state including Azamgarh and lay the foundation stone of three new airports in Andhra Pradesh and Karnataka. Prime Minister Narendra Modi will arrive at Manduri airport at around 12 noon to inaugurate terminals and expansion works at seven airports across the country At the press of a button, he will inaugurate and lay foundation stones for 782 projects. These include 15 projects worth Rs 9,804.99 crore for civil aviation, 11 projects worth Rs 8,176 crore for railways, three projects worth Rs 1,114.24 crore for water resources, five projects for Rs 11,475 crore for road transport and highways, two projects worth Rs 264.90 crore for urban housing and 3,702 projects for rural development 744 crore and two projects worth Rs 139.16 crore in the state sector. The Prime Minister will also inaugurate the Maharaja Suheldev State University at Yashpalpur Azambandh in Azamgarh at a cost of Rs 108.06 crore and the four-lane road from Ghazipur-Azamgarh Highway to the university at a cost of Rs 31.10 crore. The Prime Minister will be in Azamgarh for about an hour and a half from 12 noon to 1.30 pm.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को आजमगढ़ से देश को 34676.29 करोड़ की 782 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान आजमगढ़ समेत प्रदेश में बनकर तैयार पांच नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे,साथ ही आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में तीन नए एयरपोर्ट के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। देश के सात एयरपोर्ट पर टर्मिनल और विस्तारीकरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे मंदुरी एयरपोर्ट पहुंचंगे।इसके बाद कार से वह करीब पांच सौ मीटर दूर आजमगढ़-अयोध्या हाईवे के किनारे बने जनसभा स्थल पर जाएंगे,मंच से ही बटन दबाकर वह 782 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें नागरिक उड्डयन की 9804.99 करोड़ की कुल 15 परियोजनाएं, रेलवे की 8176 करोड़ की 11, जलशक्ति मंत्रालय की 1114.24 करोड़ की तीन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की 11475 करोड़ की पांच, प्रधानमंत्री शहरी आवास की 264.90 करोड़ की दो, ग्रामीण विकास की 3702 करोड़ की 744 और स्टेट सेक्टर की 139.16 करोड़ की दो परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री आजमगढ़ के यशपालपुर आजमबांध में 108.06 करोड़ से बने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय और 31.10 करोड़ से बनी गाजीपुर-आजमगढ़ हाईवे से विश्वविद्यालय जाने वाली फोरलेन सड़क का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12 से डेढ़ बजे तक करीब डेढ़ घंटे तक आजमगढ़ में रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button