एंटीरोमियो टीम ने किया महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक 

दी गई उन्हें शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत प्रतिदिन अभियान चलाए जा रहे हैं। एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में गुरुवार को भी अभियान चलाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया।

इस दौरान थाना ज्ञानपुर एंटी रोमियो टीम ने हरिहरनाथ मंदिर, थाना गोपीगंज एंटीरोमियो टीम ने विवेकानंद इंटर कालेज गोपीगंज, कोइरौना एंटीरोमियो टीम ने सीतामढ़ी मंदिर परिसर ,थाना भदोही एंटीरोमियो टीम ने महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल भदोही, थाना चौरी एंटीरोमियो टीम ने ग्राम बभनौटी, थाना सुरियावां एंटीरोमियो टीम ने कस्बा सुरियावां, थाना दुर्गागंज एंटीरोमियो टीम ने दुर्गागंज बाजार में महिलाओं व बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देते हुए पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया। वहीं जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवों, कस्बों, स्कूलों, कॉलेजों व मंदिरों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला व बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही चौपाल का आयोजन कर महिलाओं एवं बालिकाओं को कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई। शासन द्वारा जारी 1090, 112, 1076, 1098 व 108 हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई। संकट के समय इनके प्रयोग के लिए बताया गया। साथ ही साइबर अपराधों के संबंध में अवगत कराते हुए इससे बचने और सतर्क रहने के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button