Azamgarh:कोतवालीः जानलेवा हमला करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
कोतवालीः जानलेवा हमला करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 13.9.24 को वादी तरूण श्रीवास्तव उर्फ बब्लू पुत्र श्री श्याम सुन्दर लाल श्रीवास्तव R/O बलरामपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 13/09/2024 को समय 10 बजे सुबह जब मै जुनैदगंज चौराहे से अपने घर वापस आ रहा था तभी आयुष अस्पताल लक्षिरामपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ के पास रोशन यादव S/O जिद्दू यादव निवासी हरिहरपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़ ने वाहन को वाहन मे टच होनें के विवाद में रोक लिया तथा गाली गुप्ता देने लगे जिसकी सूचना मैने चौकी बलरामपुर को दिया तथा सूचना देकर घर गया मेरे घर पर सूचना देने के पहले मेरे बडे भाई अरूण श्रीवास्तव घर से जुनेदगंज स्थित अस्पताल जा रहे थे तभी रोशन यादव व उनके परिवार के बच्चन यादव पुत्र अज्ञात , सौरभ यादव पुत्र बच्चन यादव , आशीष यादव S/O बच्चन यादव , रामायन यादव , सुमित यादव S/O अज्ञात निवासीगण ग्राम हरिहरपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़ व 10 से 12 अज्ञात लोग अपने जुनेदगंज चौराहे स्थित मकान पर रोक लिया और पूछा कि चौकी पर दरखास्त दिया है जिस पर मेरे भाई अरूण श्रीवास्तव को गाली गुप्ता देते हुए मारने लगे जिसकी सूचना मेरे भाई बबलू श्रीवास्तव से मुझे दिलायी और पुनः गाली गुप्ता देने लगे तभी वरूण श्रीवास्तव , शुभम श्रीवास्तव ,गरूण श्रीवास्तव वहा पहुच कर बीच बचाव करने लगे तभी अभियुक्तगण जो पहले से हाकी डन्डा व असलहे से लैस थे हम लोगो पर जान लेवा हमला कर दिए तभी रोशन यादव, सुमित यादव अपने हाथ मे लिए असलहे से हत्या करने की नियत से फायर कर दिया गया, क सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 507/24 धारा 115(2), 352, 109, 3(5) बीएनएस थाना कोतवाली पर पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 14.9.24 को उ0नि0 देवेन्द्रनाथ दूबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.रोशन यादव पुत्र हरिकेश यादव उर्फ जिन्दु यादव उम्र 24 वर्ष, 2. सुमित यादव पुत्र राजेश यादव उम्र 30 वर्ष, 3. अरविन्द यादव पुत्र रामबचन यादव उम्र 30 वर्ष निवासीगण ग्राम हरिहरपुर थाना कंधरापुर आजमगढ़ को समय 19.48 बजे हाफिजपुर हाइडिल के पास से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।