१२ सौ रुपये विवाद को लेकर मजदूर की पीट-पीटकर हत्या
A laborer was beaten to death over a dispute of 1200 rupees
हिंद एकता टाईम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- वेहले गांव इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां १२ सौ रुपये की चोरी के शक में एक मजदूर को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। ३६ वर्षीय अनिल बाबूलाल नामक व्यक्ति पर उसके ही साथियों ने लोहे की रॉड और लकड़ी से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक अनिल बृजलाल, राजू उर्फ बैतुल्ला खान और अजय के साथ तुषार मंडप डेकोरेटर्स में काम करता था। १४ मार्च की सुबह वेहले गांव के खेल मैदान के पास बने तुषार गोदाम में राजू के १२ सौ रुपये चोरी हो गए, जिसका शक अनिल पर गया। गुस्से में आकर राजू ने लोहे की रॉड और लकड़ी से अनिल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन-फानन में उसे लाइफ लाइन अस्पताल, राजनोली ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नारपोली पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।इस निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक (प्रशासन) प्रमोद कुंभार कर रहे हैं।