आजमगढ़:रिलायबल ग्रुप के द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च व किया गया विरोध प्रदर्शन

Azamgarh: Candle march and protest by Reliable Group

Azamgarh:

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

 

अहरौला/आजमगढ़। बताते चले आपको कि आज रिलायबल ग्रुप द्वारा संचालित आर.पी.एस इंटर कॉलेज नाऊपुर और एम.आई.पी.एस मदियापार के छात्र-छात्राओं ने आज शाहपुर बाजार में शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च निकालते हुए किया गया विरोध प्रदर्शन उसके साथ ही साथ छात्र-छात्राओं ने जस्टिस फॉर टेनी डॉक्टर और अपराधियों को फांसी दो के नारे लगाए जिससे पूरे शाहपुर बाजार में उनकी आवाज गूंज उठी और आते-जाते राहगीर भी खड़ी होकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए नजर आए इस दौरान विद्यालय प्रांगण की सभी छात्र छात्राएं व अध्यापक नजर आए । विद्यालय के प्रबंधक बी.बी. सिंह ने कहां की हमारे घर पर और हमारे विद्यालय में बच्चियां हैं और अगर ऐसे आए दिन घटनाएं होती रहेगी तो यह बच्चियां ना तो पढ़ेगी और न हीं घर से निकल पाएगी ऐसे में हम सरकार से यही गुहार लगाते हैं कि जैसे टेनी डॉक्टर के साथ घटना हुई है वह घटना दोबारा किसी अन्य बच्ची के साथ ना हो सके सरकार इस मामले में कठोर से कठोर कदम उठाए और अपराधी संजय राय को सजा मौत से कम की सजा न मिले ताकि पढ़ने वाली बेटिया या काम करने वाली बेटियों का मनोबल बढ़ सके और वह कहीं भी आने-जाने में डर ना सके इसलिए आज हम लोगों के द्वारा आज जस्टिस फॉर टेनी डॉक्टर अपराधियों को मांग को लेकर यह कैंडल मार्च निकाला गया और शांतिपुर ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है विद्यालय की प्रधानाचार्य पूजा सिंह ने बताया कि बेटियां अभी भी खुद को महफूज महसूस नहीं कर रही है और आए दिन ऐसी घटनाएं पेपर अखबारों का टीवी टेलिविजनों के माध्यम से सुनने और देखने को मिल रहा है जिससे हमारे घर की बेटियां व विद्यालय की छात्र-छात्राएं डरी और सहमी रहती है उसी को लेकर आज हम लोगों के द्वारा यह कैंडल मार्च और शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इस विरोध प्रदर्शन में करीब सैकड़ो की संख्या में छात्राओं ने भाग लिया और जोरदार शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया और जस्टिस की मांग की और सरकार से इस पर कठोर से कठोर कदम उठाने की मांग की ताकि किसी अन्य छात्र या डॉक्टर के साथ या किसी भी महिला के साथ ऐसी घटना दोबारा ना हो सके इसलिए सरकार को इस पर अहम फैसला लेते हुए अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी होगी और छात्राओं महिलाओं या बालिकाओं से ऐसा दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाले अपराधियों को सजा मौत से कम का प्रावधान ना लाया जाए इसी मांग के साथ छात्राओं में जानवी प्रजापति जो कक्षा 11 की छात्रा जिसकी उम्र महज अभी 14 साल है उसने बताया कि बेटियां अभी भी अपने आप को महसूस नहीं कर रहे हैं और कहीं भी आने जाने के लिए डरती हैं और बेटियों के साथ ऐसी ही दुर्व्यवहार की घटनाएं आए दिन सुनने को मिल रही है जिससे हमारे परिजन परेशान रहते हैं और बेटियों को अधिक ना पढ़ाने की बात कहते हैं जिससे हम लोगों की आकांक्षाएं कहीं ना कहीं मरती नजर आ रही है मैं प्रदेश के स योगी सरकार व मोदी सरकार से मांग करती हूं कि अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए जिससे वह किसी दूसरे की बहन बेटियों की तरफ बुरी नजर ना डाले । और ऐसा करने वाले को फासी की सजा से कम सजा न मिले । परी सिंह जिसकी उम्र में महज अभी 12 साल ही है जो कक्षा 8 की छात्रा है उसने बताया कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा केवल नारा ही नजर आ रहा है जबकि हकीकत में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है बेटियां पढ़ तो रही है लेकिन बच नहीं रही है आए दिन उनके साथ रेप और उसके बाद हत्या की जैसी घटनाएं हो रही है । श्रद्धा सिंह जिसकी उम्र अपनी महज 14 साल है और वह कक्षा 10 की छात्रा है उसने बताया कि शाम को सूर्य अस्त के बाद हम लोगों का सड़क पर चलना भी दुर्लभ हो जाए गा अगर ऐसी घटनाएं होती रहेगी तो हम लोग घर से निकलने के लिए मजबूर हो जाएंगे हमारी सरकार से यही गुजारिश है की ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले राक्षसी प्रवृत्ति की अपराधियों को सजा मौत का प्रावधान सरकार के द्वारा जल्द से जल्द लाया जाए । पूरा मामला टेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता से जुड़ा हुआ है जो बीते 8/9 अगस्त को कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में रेप के बाद हुई हत्या का है टेनी डॉक्टर के साथ पहले तो बलात्कार उसके चश्मे को तोड़ दिया गया जिससे उसकी आंखों में चोटे आ गई और उसकी आंखों से लगातार खून निकल रहा था और उसके साथ कई तरह से बर्बरता की गई और उसके साथ मार पीट भी किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई । जिसको लेकर प्रदेश व देश के विभिन्न क्षेत्रों में डॉक्टर छात्राओं का विभिन्न संस्थाओं के द्वारा इसका जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और अपराधी को सजा मौत की मांग की जा रही है उसी कड़ी में आज इन विद्यालय के द्वारा भी आज शाहपुर में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया और कैंडल मार्च निकाला गया और किसी अन्य बेटी के साथ ऐसा ना हो सके इसकी मांग की गई । इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक बंश बहादुर सिंह प्रधानाचार्य पूजा सिंह अध्यापक दीपक चतुर्वेदी अश्विनी ,सोनू ,एकता, मेहताब राकेश ,जितेंद्र आदि अध्यापक मौजूद रहे और शाहपुर बाजार के लोग भी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button