मोती बीए की 105 में जयंती 18 अगस्त को मनाई जाएगी।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, तहसील क्षेत्र के ग्राम बरेजी निवासी मोती बीए जिनके परिवार वर्तमान में नंदन वार्ड उत्तरी पश्चिमी वार्ड संख्या 14 में लक्ष्मी निवास में कर रहा है मोती बीए श्री कृष्णा इंटर कॉलेज आश्रम महाराज के शिक्षक के रूप में अपनी सेवा देते हुए देश के जाने-माने साहित्यकार कवि लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाया उनकी लिखी हुई , 50 पुस्तके आज युवाओं केलिए प्रेरणा श्रोत बनी हुई है
मोती बीए की 108वीं जयंती उनके निज निवास नंदन वार्ड पूर्वी उत्तरी बारात में धूमधाम से मनाई जाएगी इस आशय की जानकारी संपदा के संपादक अंजनी उपाध्याय ने दी।