सपा और कांग्रेस की सरकार में होते थे देंगे,योगी सरकार में कानून का राज:ओपी राजभर
Why the film 'Kalki 2898 AD' came under controversy, Acharya Pramod Krishnam told the reason
बस्ती:उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बस्ती पहुंचे। यहां उन्होंने सर्किट हाउस में अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।इस दौरान कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानों के सामने नाम लिखे जाने के सवाल पर उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है, विरोध करना। हम लोगों की और सरकार की जिम्मेदारी है जनता के हित में काम करना। सपा और कांग्रेस की सरकार में दंगे होते थे, लेकिन इस सरकार में एक भी दंगे नहीं हुए।उन्होंने कहा कि सीएम योगी अपने हिसाब से सरकार चलाएंगे या अखिलेश के हिसाब से चलाएंगे। अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के दौरान अति पिछड़ों का आरक्षण लूटा। तीन सितंबर 2013 को हाईकोर्ट ने अति पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण बांटने का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने क्या किया। अति पिछड़े समाज के हिस्से को लूटने का काम किया।वहीं पेपर लीक मामले में उनके एक विधायक का वीडियो वायरल होने के सवाल पर कहा कि यह खबर फर्जी है, सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में जो रिपोर्ट दाखिल की है, उसमें उनका नाम नहीं है। वायरल वीडियो अखिलेश की सरकार के समय का है। जब सपा की राज्य में सरकार थी, तब का मामला है। आज का यह मामला नहीं है।उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों के साथ चुनावी मैदान फतह करेंगे। डिप्टी सीएम केशव मौर्य के 2017 की तरह 2027 में भी सीटें जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि उनका कहना सही है। 2017 में वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे। उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया और 325 सीट जीती गई थी। उस समय मैं भी उनके साथ था, उसके बाद जब हम साथ नहीं थे तो 75 सीट हार गए।