राज्यसभा सदस्य विक्रम साहनी ने जारी की रिपोर्ट कार्ड, कहा- दो साल में उठाए 145 मुद्दे

Rajya Sabha member Vikram Sahni released his report card, said- 145 issues were raised in two years

चंडीगढ़, 19 जुलाई:पंजाब से राज्यसभा सदस्य विक्रम साहनी ने अपने कार्यकाल की रिपोर्ट कार्ड जारी की। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कई मुद्दों को लेकर राज्यसभा में आवाज उठाई। विक्रम साहनी ने दावा किया कि दो साल के दौरान उन्होंने राज्यसभा में 145 मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान खुशहाल नहीं हैं, इस मुद्दे को मैंने केंद्र सरकार के सामने उठाया था कि आपने कमेटी तो बनाई, लेकिन कमेटी में पंजाब का कोई शख्स नहीं है। इसमें पंजाब से किसी सदस्य को शामिल करें। किसानों ने सोमवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में समागम रखा है। इस समागम में मैं भी शामिल रहूंगा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने किसानों का मुद्दा रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि पंजाब के रुके हुए ग्रामीण विकास फंड (आरडीएफ) का भी मुद्दा हमने उठाया। वह मामला बेशक कोर्ट में है, लेकिन जिस राशि का कोई झगड़ा नहीं है, उसे जारी कर दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियों के सांसदों को भी एक साथ आकर पंजाब के विकास के लिए केंद्र सरकार से फंड मांगने चाहिए।उन्होंने कहा कि स्किल के नाम पर मुझे केंद्र सरकार की ओर से जितना फंड मिलता है, उतना फंड मैं अपनी तरफ से भी लगाता हूं, ताकि बच्चे स्किल्ड हों और रोजगार कर सकें। पंजाब में युवा दुखी हैं और नशे की जद में हैं, क्योंकि खाली मन शैतान का घर होता है।

Related Articles

Back to top button