प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर विधानसभा में की विशाल जनसभा।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।
देवरिया जनपद के रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में देवरिया एवं बांसगांव लोकसभा सीट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बांसगांव के कमलेश
पासवान एवं देवरिया के साथ भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी के पक्ष में एक विशाल जनसभा की सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश निरंतर
2014 से विकास कर रहा है देश के विकास में आप सभी का एक-एक मत आपने जो दिया था उससे स्वच्छ भारत का निर्माण हो रहा है देश के अंदर जो विकास के कार्य हो रहे हैं इसको लेकर इंडिया गठबंधन के लोग हैरान और
परेशान हैं कांग्रेस के लोग गरीबी मिटाते मिटाते गरीबों को वहीं छोड़ दिए गरीबों की गरीबी नहीं मिटी। 2014 के बाद अपने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर देश से गरीबी मिटाने का काम किया गरीबों को आवास गरीबों को
बिजली गरीबों को राशन गरीबों के लिए केंद्र सरकार से 77 योजनाएं चलाई गई जो आज भी चल रही है। जिससे भारत में गरीबी मिट रही है यह बातें विरोधी दलों को नहीं पच रही है ।एक बार पुनः आप सभी मतदाता बंधु कमल वाले निशान
के बटन को दबाकर बांसगांव में कमलेश पासवान देवरिया में शशांक मणि को विजय श्री दिलावे आप सभी का एक-एक मत मेरे पास तक पहुंचेगा भारत के विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ेगा । उत्तर प्रदेश के सबसे मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ जी महाराज ने कहा कि 4 जून के बाद 2 करोड़ गरीबों को आवास दिया जाएगा केंद्र और राज्य सरकार से जो भी योजनाएं गरीबों के लिए बनाई गई हैं इसका सीधा लाभ गरीबों को मिलेगा इसलिए आप सभी से
कहने आया हूं की बांसगांव से कमलेश पासवान एवं देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को कमल वाले निशान पर बटन दबाकर जीतने का काम करें।कार्यक्रम में कमलेश पासवान शशांक श्री त्रिपाठी विजयलक्ष्मी गौतम मंत्री उत्तर प्रदेश
सरकार सूर्य प्रताप शाही नीरज शाही राजेश मिश्रा राजेश त्रिपाठी विधायक चिल्लू पर बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका बाबा रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद सहित हजारों हजार की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनमानस उपस्थित रहा।