Azamgarh news:कृषि महाविद्यालय आज़मगढ़ का अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़।कृषि महाविद्यालय कोटवा आज़मगढ़ के कृषि स्नातक के अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम 29 जून को घोषित किया जा चुका है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह जी ने सभी महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित किया। जिसमें कृषि महाविद्यालय आज़मगढ़ के पंकज कुमार शर्मा 88.26 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, सौरभ त्रिपाठी ने 88.06 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है I कुलपति महोदय ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा उनकी सफलता का श्रेय सर्वप्रथम उनके माता-पिता एवं गुरूजनों को जाता है I उन्होंने यह भी कहा कि इन छात्रों ने न केवल कृषि महाविद्यालय का बल्कि विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है I महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने इस उपलब्धि के लिए इन सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं I उन्होने संकाय के सभी सदस्यों को भी बधाई दी और कहा कि समय से परीक्षा कराकर परीक्षा परिणाम घोषित कर देने से छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के साथ-साथ रोजगार भी प्राप्त कर सकेंगे। जिसका पूरा श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेन्द्र सिंह, कुलसचिव, अधिष्ठातागण एवं शिक्षकगणों को जाता है। जिनके अथक् प्रयास से समय पर परीक्षा फल घोषित किया जा सका। अधिष्ठाता महोदय ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं जीवन मे अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।