सरयू नदी में उतराया मिला किशोरी का शव, सनसनी बृहस्पतिवार से लापता थी किशोरी परिवार संग शिव मंदिर पूजा करने गई थी किशोरी
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के मठिया के समीप सरयू नदी में एक किशोरी का शव उतराया मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया। मृतका बीते बृहस्पतिवार को अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा करने गई थी। इसी दौरान वह लापता हो गई थी।
बताया जाता है कि मठिया निवासी लाल मोहन राजभर का परिवार सरयू नदी के समीप स्थित शिवमंदिर में पूजा करने गया हुआ था। परिवार के साथ उसकी पुत्री खुशबू राजभर (16) भी पूजा करने गई हुई थी। पूजा समाप्त होने के बाद परिवार घर वापस लौट आया। घर पहुंचने पर जब परिजन खुशबू को ढूंढने लगे तो वह गायब मिली। बाद में परिजनों ने आसपास व अन्य स्थानों पर खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने घटना की सूचना उभांव पुलिस को दी। पुलिस ने खुशबू को खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान शनिवार को मठिया के समीप स्थित सरयू नदी में एक किशोरी का उतराया शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से किशोरी का शव नदी से बाहर निकाला। पूछताछ के दौरान मृतका की पहचान हुई। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।