सरकार ने बहुमत के जोर पर तीनों आपराधिक कानून लागू किए : नाना पटोले
The government implemented the three criminal laws at the insistence of the majority: Nana Patole
मुंबई, 1 जुलाई: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने नए आपराधिक कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही उन्होंने पोर्टल चलाने वाली प्राइवेट एजेंसी को लेकर भी सरकार को घेरा। वहीं, प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर उन्होंने युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
देश भर में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने बहुमत के जोर पर तीनों कानून को लागू किया है। संसद में इस पूरी प्रक्रिया के दौरान विपक्ष के तकरीबन 165 सांसदों को निलंबित किया गया था।
नाना पटोले ने प्राइवेट पोर्टल को भ्रष्टाचार का केंद्र बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जो प्राइवेट पोर्टल लाए हैं, उसे बंद कराना चाहिए। पोर्टल के कारण ही बच्चों का सबसे ज्यादा नुकसान होता है। नीट भी इसी खेल का हिस्सा है, जिसमें पेपर लीक का मामला सामने आया है। राज्य हो या देश, हर जगह नौकरी को लेकर बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है। पोर्टल ही परीक्षा लीक होने की मुख्य वजह है।
देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए नाना पटोले ने कहा कि फडणवीस ने राज्य के युवाओं को गुमराह करने का काम किया है। राज्य में जो भी प्राइवेट पोर्टल हैं, जिसके तहत सरकारी परीक्षा ली जाती है, और नौकरी भर्ती का सारा खेल होता है, उसे सरकार को बंद करना चाहिए। राज्य में एक लाख सरकारी नौकरी भरने का दावा जो देवेंद्र फडणवीस कर रहे हैं, वह झूठा है। कई जगहों पर पद अभी भी खाली हैं, भर्ती होने बाकी है।
लोनावाला में हुए भूसी डैम हादसे को लेकर पटोले ने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा में रखा गया है। सरकार ने कहा है कि इस मामले में कठिन कदम उठाए जाएंगे और इस तरह के हादसे दोबारा ना हो, इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा।