भोजन के अभाव में भूख से तड़पते माशूम बच्चों की दर्द को जब मां नही सहपायी तो कलेजे पे पत्थर रखकर तीन बच्चों को उतर दिया मौत के घाट

रिपोर्ट:रोशन लाल

यह घटना उत्तर-प्रदेश के औरैया जिले की बताई जारही है जहां से दिल-दहला देने वाला समाचार सामने आया है।
जानकारी के अनुसार औरैया जिले में एक मजबूर मां ने अपने मासूम बच्चों को पानी में डुबाकर तड़पा-तड़पाकर मौत के घाट उतार दिया। इस हादसे में 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। जिनके शव बंबा (छोटी नहर) के किनारे पड़ा हुआ मिला, जबकि एक बच्चा किसी तरह से बच गया जो मौके पर जिंदा मिला। यह घटना सुनकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों की रूह कांप गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे और मासूम बच्चों के हत्यारिन मां को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

पुलिस की पूछताछ में मां ने कहा कि पती की मौत के बाद वह बच्चों का भरण-पोषण नहीं कर पा रही थी। भूखे बच्चे तड़पते रहते थे। जिस कारण मां ने बच्चों को मार डाला। प्रियंका का यह बयान सुनकर पुलिस हैरान रह गई। यह घटना औरैया कोतवाली और फफूंद थाना क्षेत्र के बॉर्डर की है।

 

 

फफूंद थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रियंका के पति की वर्षो पहले मौत हो चुकी है। उसके पास चार बच्चे हैं। अभी वह अपने चचेरे देवर के साथ रह रही थी। गुरुवार सुबह प्रियंका अपने चारों बच्चो को लेकर घर से निकल गई और कोतवाली औरैया के बॉर्डर पर स्थित केशमपुर घाट नब्बे के पास पहुंची। वहां उसने अपने बच्चों को पानी में डुबोकर मारने का प्रयास किया इसमें चार साल, पांच साल और डेढ़ साल के मासूम की तड़प तड़पकर मौत हो गई।इसके बाद उसने तीनों बच्चों के शव को बांबे के किनारे ही फेंक दिया जबकि एक बच्चा जिसकी उम्र 6 वर्ष है, वह किसी तरह भाग कर अपनी जान बचा लिया।इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी जिसके बाद जनपद में हड़कंप मच गया। मौके पर आलाधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की।

पुलिस ने तीनों मृत पड़े बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम की कारवाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला प्रियंका को हिरासत में ले लिया है वहीं बच्चों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button